UPSSSC की सहायक सांख्यकीय अधिकारी व सहायक शोध अधिकारी भर्ती परीक्षा एवं रोलर चालक और नक्शानवीस भर्ती परीक्षा 22 मई को होगी। इनके एडमिट कार्ड upsssc.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त सहायक सांख्यकीय अधिकारी व सहायक शोध अधिकारी के पदों को भरने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा 22 मई (रविवार) को लखनऊ में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वह परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र 13 मई से आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
22 मई को ही राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद (संयुक्त संवर्ग) की प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 के तहत रोड रोलर चालक और नक्शानवीस के रिक्त पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा लखनऊ में होगी। इस परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थी भी आयोग की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।