UP Board Result 2022: जानें कब जारी होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड ने 2 करोड़ 63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है और जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जाएगी।

UP Board Result 2022: जानें कब जारी होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 1
sarkarijob.net UP Board Result

हाइलाइट्स

  • 2 करोड़ 63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हुआ।
  • 47 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षाएं।
  • मार्च-अप्रैल में हुआ था बोर्ड परीक्षा का आयोजन।

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट (UP Board Result Class 10, 12 Result 2022) का इंतजार आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम मंगलवार को पूरा हो गया। 2 करोड़ 63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है। यूपी बोर्ड ने कॉपियों की जांच के लिए प्रदेश भर में 271 केंद्र बनाए गए थे। ऐसा पहली बार हुआ जब बोर्ड की कॉपियों की जांच CCTV कैमरे की निगरानी में की गई।

UP Board Result

रिपोर्ट्स के मुताबिक मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट जारी करने से पहले उसकी तारीख की घोषणा होगी।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 47 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। पहली बार बोर्ड अच्छी हैंड राइटिंग के लिए 1 एक्ट्रा मार्क्स दे रहा है। उदारहरण के तौर पर अगर आपको किसी विषय में 50 अंक मिलते हैं और आपकी राइटिंग भी अच्छी है तो इसमें आपको 1 बोनस अंक दिया जाएगा।

10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर आसानी से चेक किया जा सकेगा। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा।

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल 2022 तक चली थी। कुल 51,92,689 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, लगभग 4 लाख उम्‍मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 47,75,749 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 10वीं कक्षा में 25,25,007 स्टूडेंट शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा की बात करें तो इसमें 22,50,742 स्टूडेंट शामिल हुए थे।

Share

Leave a Comment