अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2016 के आशुलिपिक के कुल रिक्त 352 पदों के लिए संपन्न लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण हिंदी आशुलिपि व टंकण परीक्षा के लिए 3707 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया है। इनमें 1157 अभ्यर्थी अनारक्षित, 361 एससी-31 एसटी व 2158 ओबीसी के हैं। अभ्यर्थियों को हिंदी आशुलिपि व टंकण परीक्षा के लिए अलग से सूचित किया जाएगा।
वेबसाइट upsssc.gov.in पर कट ऑफ मेरिट भी अपलोड कर दी है।