WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Admit Card Physical Test UPSSSC Forest / Wild Life Guard 2019

Uttar Pradesh Subrodinate Service Selection Commission (UPSSSC)

Forest Guard & Wild Life Guard Recruitment 2019
Advt No. 05/2019

Physical Test Date 

आयोग के विज्ञापन संख्या-05-परीक्षा/209, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-209 के अंतर्गत कार्यालय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, ‘लखनऊ के नियंत्रणाधीन वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के कुल विज्ञापित 655 पदों के सापेक्ष चयन हेतु संपन्न लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक मानक परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्ह पाये गये कुल 5630
अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 20-03-2023 से जनपद लखनऊ में आयोजित किये जाने की सूचना दिनांक 0!-03-2023 को प्रकाशित की गयी थी । शारीरिक मानक परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्ह पाये गये समस्त अभ्यर्थियों
को एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि उनकी शारीरिक मानक परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गुडम्बा, कुर्सी रोड, लखनऊ में दिनांक 20-03-2023 से 7-04-2023 तक निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जायेगी-

Download Physical Admit Card 

Forest Guard Result and cutoff list

UPSSSC के द्वारा बन रक्षक का परिणाम जारी कर दिया है, अब इसके बाद शारीरिक परीक्षा का आयोजनक किया जायेगा 655 पदों हेतु 5630 अभ्यर्थियों को सफल शारीरिक परीक्षा के लिए घोषित किया है, आप रिजल्ट आयोग की वेबसाइट से देख सकते हैं या निचे लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है,

Download रिजल्ट 

Uttar Pradesh Subrodinate Service Selection Commission (UPSSSC) Are Invited Online Application Form For Post Forest / Wild Life Guard. Interested Candidate Completed All Eligibility Criteria And Apply Online Application Form. Before You apply Online Application Form Please Read Full Notification.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uttar Pradesh Subrodinate Service Selection Commission (UPSSSC) के विज्ञापन संख्या-05 परीक्षा/2019 द्वारा वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के अंतर्गत विज्ञापित वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 655 रिक्त पदों पर चयन हेतु आन लाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आयोग के उक्त विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा दिनांक 04 अप्रैल, 2021 (रविवार) को दो पाली में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। प्रश्नगत परीक्षा के प्रवेश पत्र निर्गत किये जाने के संबंध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से upsssc.gov.in पर सूचित किया जायेगा।

IMPORTANT DATES

  • Application Begin : 19/09/2019
  • Last Date for Apply Online : 09/10/2019
  • Last Date Pay Exam Fee : 09/10/2019
  • Re Upload Photo and Signature : 08/11/2020
  • Exam Date : 08/05/2021 (Postponed)
  • Admit Card Available : Notified Soon

APPLICATION FEE

  • Gen / OBC : Rs. 185/-
  • SC / ST  : Rs.95/-
  • PH : Rs.25/-
  • Pay the Exam Fee through Online Debit Card, Credit Card, Net Banking OR E Challan Mode.

Eligibility

  • 10+2 (Intermediate) Exam Passed From A Recognized Board.
  • OR Its Equivalent Degree.

Physical Standard

  • Height (Male : 168 CMS, Female : 157 CMS)
  • Chest Male : 84 CMS (Maximum)
  • Weight (For Female Only) : 45-48 KG

UPSSSC Forest / Wild Life Guard Syllabus

Part Subject Que Marks
1. General Intelligence Test (सामान्य बुद्धि परीक्षण) 80 80
2. General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 60 60
4. General Hindi (सामान्य हिंदी) 60 60
Total 200 200
  • Time: 2 Hours
  • Negative Marking: 1/4

Vacancy Details Total Post : 655

Post Name Gen OBC SC ST
Forest / Wild Life Guard 415 134 93 13

IMPORTANT LINKS

Exam Postpond Notice Click Here
See Rejected List Click Here
Print Application Form Click Here
Login For Correction Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *