WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

UP LEKHPAL BHARTI: यूपी लेखपाल भर्ती का एग्जाम क्या अब 19 जून को इस वजह से एग्जाम नही होगा

UP LEKHPAL BHARTI: यूपी लेखपाल भर्ती का एग्जाम क्या अब 19 जून को इस वजह से एग्जाम नही होगा बड़ी खबर

UP LEKHPAL BHARTI PET CUTOFF: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से आयोजित होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा जो कि 19 जून को प्रस्तावित है क्या इस तारीख को एग्जाम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं? आखिर पूरी तरह से जानकारी क्या है? आइए आगे आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं। और आप इस पोस्ट नीचे जितने भी हमारे सोशल मीडिया के लिंक हैं सभी को फॉलो जरूर कर लेना ताकि आप हम से डायरेक्ट कनेक्ट रहें।

लेखपाल एग्जाम 19 जून को होगा या नही ?

लेखपाल एग्जाम 19 जून को होगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है | भले ही आयोग की तरफ से इसकी डेट जारी कर दी गई हो| लेकिन अभ्यार्थियों में एक बड़ी चिंता का विषय है, बता दें कि पेट कटऑफ को लेकर अभ्यर्थी इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं और इसका मामला कोर्ट भी जा चुका है |और आज कुछ अभ्यर्थी माननीय मुख्यमंत्री महोदय से जी से भी मिलने वाले हैं| और पेट कट आफ को कम करने के लिए ज्ञापन भी देने वाले हैं| तो ऐसे में अगर अभ्यार्थी कोर्ट गए हैं अगर कोर्ट से स्टे हुआ तो लेखपाल भर्ती का एग्जाम 19 जून के आगे भी जा सकता है| लेकिन अभी सिर्फ यह संभावना है बाकी जिन अभ्यर्थियों का नाम आ चुका है पेट कट ऑफ को वह क्रॉस कर चुके हैं जितना कट आफ गया हैं लेखपाल भर्ती के लिए आप अपनी तैयारी करते रहिए|

लेखपाल भर्ती क्या है विवाद?

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए पेट कटऑफ 5 मई को आयोग के द्वारा जारी किया गया था| जिसमें 13 लाख 90 हजार कुल अभ्यर्थियों के आवेदन थे लेकिन इसमें से 247000 अभ्यर्थियों को ही मेंस एग्जाम में लिया गया| बाकी बचे 1100000 अभ्यर्थियों पेट कट आफ को कम करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं| बता दें कि 8 मई को ट्विटर अभियान चलाया गया जो कि पहले नंबर पर ट्रेंड किया था और इसके बाद 9 मई को आयोग के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और अभ्यार्थियों ने मांग रखी कि पेट कटऑफ कम किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिल सके क्योंकि यह भर्ती काफी लंबे समय बाद आई है ऐसे में सभी अधिकतर युवाओं को मौका मिलना चाहिए|

UPSSSC आयोग के सचिव ने क्या कहा?

बता दे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अब नए आ चुके हैं जिनका नाम है अविनाश सक्सेना अभ्यार्थी इन से मुलाकात किए और अभ्यर्थियों ने इन्हें ज्ञापन भी दिया| यह सचिव जी के द्वारा कहा गया कि हम अगली मीटिंग में आपकी बातों को रखेंगे एक तरह से अभ्यर्थियों को आश्वासन मिला है लेकिन अभ्यर्थियों को लग रहा है कि आयोग अब कुछ नहीं करने वाला है |

आज मुख्यमंत्री जी से छात्र मिलेंगे क्या कटऑफ कम होगा?

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए पेट कटऑफ कम करने के लिए आज अभ्यार्थी माननीय मुख्यमंत्री जी व अन्य राज्य मंत्री कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और मांग रखेंगे कि पेट कटऑफ कम किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इस एग्जाम में मौका मिल सके।

छात्र पहुँच चुके है कोर्ट और कोर्ट में 2 याचिका हुई दाखिल

लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे कुछ युवा कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं बता दें यह वही युवा है जो कि आयोग के द्वारा जारी किए गए पेट कटऑफ से उनके अंक कम है और यह छात्र चाह रहे हैं कि पेट का कटऑफ कम हो ताकि अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिल सके तो ऐसे में अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि कोर्ट से कुछ राहत मिल सकता हैं इन अभ्यर्थियों द्वारा सूचना यह मिली की पहली सुनवाई में सबसे पहले इस भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लेने की कोशिश की जाएगी।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *