WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

UPSSSC Junior Assistant Syllabus & Selection Process 2022

UPSSSC Junior Assistant Syllabus & Selection Process: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/ 2022, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न विभागों के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 1262 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं ।

जिसके लिए आपको mains Examination में शामिल होना होगा होगा उसके बाद ये प्रक्रिया होगी। UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 के बारे में जान सकते है.

Step 1 Mains Examination

PartSubjectQueMarks
1.General Intelligence Test (सामान्य बुद्धि परीक्षण)3015
2.General Knowledge (सामान्य ज्ञान)4020
4.General Hindi (सामान्य हिंदी)6030
Total13065
  • Time: 1.30 Hours
  • Negative Marking: 1/4
  • 30 Marks Academic (InterMediate and Graduation)
  • 5 Marks on Sport

भाग-1 हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता

उम्मीदवारों से हिन्दी भाषा का ज्ञान तथा उनके समझ एवं लेखन की योग्यता के परीक्षण हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। (यह प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ0प्र0 के हाईस्कूल परीक्षा के स्तर का होगा)

भाग-2 सामान्य बुद्धि परीक्षण

इस परीक्षण का उददेश्य किसी नई परिस्थिति के समझने, उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण तथा पहचान करने तथा तर्क करने की योग्यता को मापना है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न होंगे, जो अनुदेशों को समझने, सम्बन्धों, समानताओं तथा संगतताओं का पता लगाने, निष्कर्ष निकालने और इसी प्रकार की बौद्धिक कियाओं पर आधारित होगें।

भाग-3 सामान्य जानकारी

प्रश्नपत्र का यह भाग उम्मीदवारों की चारों ओर के वातावरण के बारे में उसकी सामान्य जानकारी तथा समाज में उसके इस्तेमाल के बारे में उसकी योग्यता के आंकने के लिए है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न भी रखे जायेंगे जिनसे ऐसी समसामयिक घटनाओं तथा प्रतिदिन दृष्टिगोचर होने तथा अनुभव में आने वाले तथ्यों जिनमें ऐतिहासिक एवं भौगोलिक तथ्य भी सम्मिलित हो सकते हैं। (विशेष कर भारत से सम्बन्धित) एवं उनके वैज्ञानिक पहलुओं का ज्ञान आंका जा सके, जिसकी किसी भी शिक्षित व्यक्ति से आशा की जा सकती है।

Step-2 Computer Typing Test

(केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए चयन के लिए विचार किया जायेगा, जिन्होंने, यथा स्थिति टंकण के लिए विहित न्यूनतम गति प्राप्त कर ली हो।)

शैक्षिक अर्हता के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को निम्नलिखित रीति से अंक प्रदान किये जायेंगे:-

शैक्षिक अर्हता प्राप्त अंकों का प्रतिशतशैक्षिक अर्हता अंक
1-  इण्टरमीडिएट साठ प्रतिशत और इससे ऊपरबीस अंक
पैंतालीस प्रतिशत या ऊपर किन्तु साठ प्रतिशत से कमपन्द्रह अंक
तैतीस प्रतिशत या ऊपर किन्तु पैतालीस प्रतिशत से कमदस अंक
2-  स्नातक अवधि साठ प्रतिशत और इससे ऊपरदस अंक
पैंतालीस प्रतिशत या ऊपर किन्तु साठ प्रतिशत से कमआठ अक
तैतीस प्रतिशत या ऊपर किन्तु पैतालीस प्रतिशत से कमपांच अंक

किसी खिलाड़ी को अधिकतम पांच अंकों के अध्यर्धान निम्नलिखित रीति से अंक दिया जायेगा:-

यदि अभ्यर्थी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होपांच अंक
अभ्यर्थी राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होचार अक
यदि अभ्यर्थी राज्य स्तर का खिलाड़ी होतीन अंक
यदि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय/कालेज/स्कूल स्तर का खिलाड़ी होदो अंक

कुल योग- प्रथम चरण+ द्वितीय चरण (65+35) = 100

Share

3 thoughts on “UPSSSC Junior Assistant Syllabus & Selection Process 2022”

  1. Chandra Mohan yadav

    Humana result B A ka junior assistant VanceyKe baad aya hai hum sir kaisey apni BA final year marksheet sumit karey.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *