WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022

Advt No. 08 Exam/ 2022

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/ 2022, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न विभागों के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 1262 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं ।

सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 के स्कोर के आधार पर की
जाएगी, इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है । प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा स्कोर अथवा नार्मलाइस्ड स्कोर में शूल्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा ।

About the UPSSSC PET Examination

उत्तर प्रवेश अधीनस्थ सवा चयन आयोग की परिधि में आने वाले समूह- के समस्त पदों पर चयन हेतु चयन सम्बन्धी कार्यवाही द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर की जाएगी । यह स्पष्ट किया जाता है कि द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली उक्त शासनादेश की तिथि अर्थात 20-11 -2020 के पश्चात विज्ञापित किये जाने वाले पदों हेतु ही मान्य होगी।

अर्थात जो अभ्यर्थी PET ( Preliminary Eligibility Test) Examination 2021 में भाग लिया है. वही आने वाली भर्ती में भाग ले सकता है. जो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा विज्ञापन निकला जायेगा। वही समूह ग के भर्ती में भाग ले पाएंगे।

upsssc UPSSSC Junior Assistant Recruitment
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 2

जो लोग अपना डॉक्यूमेंट verificaton करा चुके है, और वो काफी समय से इस इंतजार में है, कब आयोग उनका फाइनल रिजल्ट देगा उसके लिए अब आप को इंतजार नहीं करना है, उसका रिजल्ट आज अपलोड हो जायेगा निचे लिंक से या फिर आप upsssc.gov.in से अपना रिजल्ट प्राप्त कर देख सकते है।

IMPORTANT DATES

  • AApplication Begin : 21/11/2022
  • Last Date for Apply Online : 20/07/2019
  • Last Date Pay Exam Fee : 14/12/2022
  • Correction Last Date : 21/12/2022
  • Exam Date: soon
  • Admit Card Available : soon

APPLICATION FEE

  • Gen / OBC : Rs. 25/-
  • SC / ST  : Rs.25/-
  • PH: Rs.25/-
  • Pay the Exam Fee through Online Debit Card, Credit Card, Net Banking OR E Challan Mode

Junior Assistant Eligibility

  • UPSSSC PET 2021 Certificate
  • 10+2 (Intermediate) Exam Passed From A Recognized Board.
  • And Typing Speed Hindi : 25 WPM & Eng : 30 WPM with Passed CCC Exam.
  1. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा” या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीण  कर ली हो।
  2. हिंदी और अंग्रेजी टंकण में क्रमश: 25 शब्द प्रति मिनट और 30 ।। शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है।
  3. डी०ओ०ई०ए०सी०सी० (DOEACC) सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया कंप्यूटर प्रचालन में सी०सी०सी० प्रमाण पत्र या किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया कोई प्रमाण पत्र।
  4. अधिमानी अर्हता – अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को सीधी | भर्ती के मामले में अधिमान दिया जाएगा, जिसने
  • (क)- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
  • (ख)- राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्रास किया हो।

Age Limit

  • Age : 18-40 Year
  • Age As on 01/07/2022
  • Extra Age As Per Rules

Exam Pattern And Syllabus

Vacancy Details Total Post : 1262

Post NameGenOBCSCSTTotal
Junior Assistant515338257271262

IMPORTANT LINKS

Apply OnlineLink Activate 21/11/2022
Download NotificationClick Here
UPSSSC Official WebsiteClick Here
Share

3 thoughts on “UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022”

  1. Sir,
    Due to unwanted and critical situation in various district of Uttar pradesh, please postpond the junior assistant exam till situation get normal.
    Thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *