Table of Contents
UPPSC Civil Services Selection Process
UPPSC सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 हेतु प्रतियोगिता परीक्षा तीन स्तर पर आयोजित किया जाता है. जिसमे सम्मिलित हैं UPPSC Civil Services Selection Process and Exam Pattern में जानते है.
- प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पी प्रकार की)
- मुख्य परीक्षा (परम्परागत प्रकार की अर्थात लिखित परीक्षा)
- मौखिक परीक्षा (व्यक्तित्व परीक्षा)
UUPPSC Civil Services Selection Process and Exam Pattern प्रारम्भिक परीक्षा
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु प्रारम्भिक परीक्षा दो अनिवार्य प्रश्नपत्रों की होगी। जिनके उत्तर पत्रक ओ.एम.आर. सीट के रूप में होंगे। सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु प्रारम्भिक परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।
प्रत्येक प्रश्न-पत्र 200 अंकों के तथा दो -दो घण्टे अवधि के होंगे। दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ व बहुविकल््पीय प्रकार के होंगे जिनमें क्रमशः 150 व 100 प्रश्न होंगे।
नोटः प्रारम्भिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र अर्हकारी होगा जिसमें न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों के Merit का निर्धारण उनके प्रारम्भिक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा।
UPPSC Civil Services Selection Process and Exam Pattern मुख्य परीक्षा
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु मुख्य परीक्षा में दो बर्ग है. पहले में अनिवार्य और दूसरा वैकल्पिक विषय के रूप में है. अनिवार्य परीक्षा सामान्य हिंदी, निवंध, और सामान्य अध्यन के 4 प्रश्न प्रत्र होगे.
अनिवार्य विषय
सामान्य हिन्दी | 150 Marks |
निबन्ध | 150 Marks |
सामान्य अध्ययन-प्रथम प्रश्न पत्र | 200 Marks |
सामान्य अध्ययन-द्वितीय प्रश्न पत्र | 200 Marks |
सामान्य अध्ययन-तृतीय प्रश्न | 200 Marks |
सामान्य अध्ययन-चतुर्थ प्रश्न पत्र | 200 Marks |
नोट-इन प्रश्न-पत्रों के हल करने की अवधि 3 घन्टे का समय होगा
वैकल्पिक विषय
UPPSC Civil Services Selection Process and Exam Pattern में वैकल्पिक विषय के रूप में आप को किसी एक विषय को चुनना होगा, वैकल्पिक विषय का प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंको का होगा। इसमें कुल 29 विषय सामिल है इसमें से आपको किसी एक का चुनाव करना होगा इस परीक्षा का भी समय 3 घंटे का होता है.

UPPSC Civil Services Pre Exam Syllabus Paper-1
- राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनायें: राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं पर अभ्यर्थियों को जानकारी रखनी होगी ।
- भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन: इतिहास के अन्तर्गत भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर विशेष ध्यान देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
- भारत एवं विश्व का भूगोल: भारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल: विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी की परख होगी । भारत का भूगोल के अन्तर्गत देश के भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से सम्बन्धित प्रश्न होंगे ।
- भारतीय राजनीति एवं शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति, आधिकारिक प्रकरण आदिः भारतीय राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति के अन्तर्गत देश के पंचायती राज तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान तथा भारत की आर्थिक नीति के व्यापक लक्षणों एवं भारतीय संस्कृति की जानकारी पर प्रश्न होंगे |
- आर्थिक एवं सामाजिक विकास- सतत विकास, गरीबी अन्तर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के इनिशियेटिव आदि: अभ्यर्थियों की जानकारी का परीक्षण जनसंख्या, पर्यावरण तथा नगरीकरण की समस्याओं ‘तथा उनके सम्बन्धों के परिप्रेक्ष्य में किया जायेगा।
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी सम्बन्धी सामान्य विषय जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन: इस विषय में विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है । अभ्यर्थियों से विषय की सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
- सामान्य विज्ञान: सामान्य विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है ।
UPPSC Civil Services Pre Exam Syllabus Paper-2
संख्या पद्धति: प्राकृतिक, पूर्णाक, परिमेय-अपरिमेय एवं वास्तविक संख्यायें, पूर्णाक संख्याओं के विमाजक एवं अविभाज्य पूर्णाक संख्यायें । पूर्णाक संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य तथा उनमें सम्बन्ध | औसत, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, लाम-हानि, ब्याज- साधारण एवं चक्रवृद्धि, काम तथा समय, चाल, समय तथा दूरी, बीजगणित
बहुपद के गुणनखण्ड, बहुपदों का लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य एवं उनमें सम्बन्ध, शेषफल प्रमेय, सरल युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण सिद्धान्त: समुच्चय, उप समुच्चय, उचित उपसमुच्चय, रिक्त समुच्चय, समुच्चयों के बीच समुस्यय, प्रतिछेद, अन्तर, समिमित अन्तर), बेन-आरेख .
रेखागणित: तिमुज, आ आयत, वर्ग, समलम्ब एवं वृत्त की रचना एवं उनके गुण सम्बन्धी प्रमेय तथा परिमाप एवं चतुर्मुज. गोला, समकोणीय वृत्ताकार बेलन, समकोणीय वृत्ताकार शंकु तथा धन के आयतन एवं पृष्ठ क्षेत्रफल |
सांख्यिकी: आंकड़ों का संग्रह, आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारम्बारता, आंकड़ों का निरूपण, दण्डचार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुमुज, संचयी बारम्बारता वक्र, केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप- समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक |
General English Upto Class X Level: Comprehension, Active Voice and Passive Voice, Parts of Speech, Transformation of Sentences, Direct and Indirect Speech, Punctuation and Spellings.
सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल स्तर तक) – हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह, शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ, शब्द-रूप, संघि, समास, क्रियायें, अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, तत्सम एवं तदृभव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार), वर्तनी, अर्थवोध, हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ, उ0प्र० की मुख्य बोलियाँ. UPPSC Civil Services Selection Process and Exam Pattern में कंटेंट
UPPSC Civil Services main Exam Syllabus
UPPSC Civil Services main Exam में वैकलिप विषय के रूप में 29 subject और अनिवार्य विषय के रूप में हिंदी, निवंध, और 4 पेपर सामान्य अध्यन के होते है. आप पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए .