WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिजली बिभाग 💡UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022

Uttar Pradesh Power Corporation Limited UPPCL

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022

UPPCL EA Advt No. : 09/VSA/2022 Short Details of Notification

दोस्तों, UPPCL में Executive Assistant के पद के लिए विज्ञापन जारी किया है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2022 से फॉर्म भरे जायेगे, इसके लिए योग्यता स्नातक है, साथ में आपको टाइपिंग का भी टेस्ट देना होगा जिसकी स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट होगी आगे डिटेल्स में चर्चा करेंगे योग्यता और एग्जाम के विषय में।

दोस्तों इस विज्ञापन से सम्बंधित अगर आपका कोई भी प्रश्न है, तो हमें कमेंट करे और हमारे ✅ Telegram चैनल को ज्वाइन करे आपकी पूरी मदद की जायेगी चलो इस भर्ती UPPCL Executive Assistant Recruitment के बारे में जानते है.

UPPPCL Executive Assistant Recruitment
UPPPCL Executive Assistant Recruitment

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० UPPCL एवं उसके सहयोगी वितरण निगमों हेतु UPPCL Executive Assistant Recruitment समूह ‘ग’ के अन्तर्गत “कार्यकारी सहायक (Executive Assistant)” के पद हेतु, निम्न श्रेणीवार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से प्रतियोगितात्मक परीक्षा द्वारा चयन हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आमंत्रित हैं।

Important Dates

  • Application Begin : 19/08/2022
  • Last Date for Apply Online : 12/09/2022
  • Last Date Fee Payment : 12/09/2022
  • Offline Payment Last Date : 14/09/2022
  • Exam Date : October Second Week 2022
  • Admit Card Available : Before Exam

Application Fee of UPPCL Executive Assistant Recruitment

  • General / OBC / EWS : 1180/-
  • SC / ST : 826/-
  • PH (Divyang) : 12/-
  • Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / E Challan

UPPCL Executive Assistant Jobs 2022 Age Limit as on 01/01/2022

  • Minimum : 21 Years
  • Maximum : 40 Years
  • Age Relaxation Extra as per UPPCL Executive Assistant Recruitment Rules 2022.

UPPCL Executive Assistant Eligibility

  • Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
  • Hindi Typing Speed : 30 WPM

UPPCL Executive Assistant Vacancy Details Total : 1033 Post

Post NameUREWSOBCSC/ST
UPPCL Executive Assistant416103278SC: 216. ST : 20
Executive Assistant Vacancy

UPPCL Executive Assistant Selection Process

इसके सिलेक्शन की प्रक्रिया २ चरणों में आयोजित होगी। पहला चरण होगा ऑनलाइन एग्जाम और दूसरा चरण होगा टाइपिंग टेस्ट उसके बाद फाइनल रिजल्ट आएगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपकी joining होगी, चलो एग्जाम के बारे में जानते है.

Examination Pattern

(क) लिखित एवं दक्षता परीक्षा : चयन लिखित एवं टंकण परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा।

प्रथम भाग – प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में CCC स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे व प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। अर्थात यह परीक्षा 50 अंकों की होगी | प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी ।

👉कम्प्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग की इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को योग्य न मानते हुये उसकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जायगा।

👉कम्प्यूटर ज्ञान के इस प्रथम भाग में प्राप्त किये गये अंक श्रेष्ठता निर्धारण हेतु जोडे नहीं जायेंगे।

द्वितीय भाग :- लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग में निम्नांकित पाद्यकम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी।

SubjectNo of QuestionsMarks
General Studies2525
Aptitude Knowledge 4545
General Hindi (Inter Level)5555
General English (Inter Level)5555
Total marks180

UPPCL Executive Assistant Recruitment Typing Test

अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अग्रेजी टंकण हेतु कम्प्यूटर पर 05 मिनट की परीक्षा मैं प्रतिभाग लेना होगा जिसके आधार पर टंकण गति का निर्धारण किया जायेगा | हिन्दी टंकण की परीक्षा (Kruti Dev 010 or 016 फॉन्ट में ली जायेगी ।

चयन हेतु हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा अर्थात हिन्दी टंकण हेतु निर्धारित इस गति को प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रकिया से बाहर हो जायेंगे । टंकण हेतु 20 अंक निर्धारित होगें। यह 20 अंक मात्र ऐसे अभ्यर्थियों को ही प्रदान किये जायेंगे जी हिन्दी

टंकण में निर्धारित न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ ही अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त किये हों अन्यथा की स्थिति में कोई अंक प्रदान नहीं किया जायेगा।

How to Fill UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022

  • UPPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 में कार्यकारी सहायक भर्ती 2022 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 19/08/2022 से 12/09/2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
  • यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक नवीनतम भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ें।
  • कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो जमा करना होगा। यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
  • अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

Some Useful Important Links UPPCL Executive Assistant Recruitment

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Join Our Telegram PageClick Here
UPPCL Official WebsiteClick Here

What is the Qualification of UPPCL Executive Assistant 2022?

UPPPCL Executive Assistant Qualification Graduate with any stream and typing knowledge.

What is Selection Process UPPCL Executive Assistant?

इसके सिलेक्शन की प्रक्रिया २ चरणों में आयोजित होगी। पहला चरण होगा ऑनलाइन एग्जाम और दूसरा चरण होगा टाइपिंग टेस्ट उसके बाद फाइनल रिजल्ट आएगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपकी joining होगी, चलो एग्जाम के बारे में जानते है.

What is Exam Pattern UPPCL Executive Assistant?

लिखित एवं दक्षता परीक्षा : चयन लिखित एवं टंकण परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा।

What is Syllabus UPPPCL Executive Assistant?

लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग में निम्नांकित पाद्यकम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *