WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

📗 UPSSSC syllabus of up lekhpal 2021 & Exam Pattern 2021

Syllabus of up lekhpal 2021

UPSSSC के द्वारा  लेखपाल भर्ती परीक्षा 2021 का UP Lekhpal Syllabus & Written Test & Exam Pattern 2021 जारी कर दिया गया है. इसमें परीक्षा 100 अंकों की होगी और गलत सवाल पर निगेटिव मार्किंग की होगी। परीक्षा कुल दो घंटों की होगी। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल 100 अंक के होंगे। सामान्य हिंदी में समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Syllabus of up lekhpal 2021

After UP PET 2021, it is expected there will be a single written exam for the UPSSSC Lekhpal 2021. The exam will be multiple-choice questions based. Candidates need to appear for the UPSSSC UP Lekhpal Syllabus paper which consists of 100 questions of 100 marks. There will be four sections in the syllabus of up lekhpal 2021 paper i.e.,

➤ Hindi (सामान्य हिंदी)

➤ Maths (गणित)

➤ General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

➤ Rural Development and Rural Society (ग्राम समाज एवं विकास)

UPSSSC Lekhpal Exam Pattern 2021

UP Lekhpal Syllabus The UPSSSC Lekhpal exam is of 100 marks consisting of 100 questions. The UPSSSC Lekhpal paper will have 4 sections/ subjects. The written exam will be taken on OMR Sheet. There will be 25 questions in each section which consists of 25 marks for each section. Candidates need to attempt every section. There will be a negative marking of 1/4 of the marks of the question.

SectionNo. of QuestionsMarks
General Hindi (सामान्य हिंदी)2525
Maths (गणित)2525
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)2525
Rural Development and Rural Society (ग्राम समाज एवं विकास)2525
Total100100

Syllabus of up lekhpal 2021 General Hindi (सामान्य हिंदी)

Let’s start with the section of General Hindi and cover its syllabus. This exam will have 25 MCQs for a total of 25 marks and thus, you should prepare the following topics. 

समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं महावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बन्धित, अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न .

Syllabus of up lekhpal 2021 गणित अंकगणित एवं सांख्यिकी

The second section in this exam is Mathematics which has a weightage of 25 marks. You have to practice various topics from this subject as it will ask 25 MCQs in total. Here is the Maths syllabus for UP Lekhpal 2021 exam.

संख्या पद्धति, प्रतिशतता, लाभ-हानि, सांख्यिकी आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारम्बारता । आंकड़ों का निरूपण, दण्ड चार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुभुज । केन्द्रीय माप, समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक।

बीजगणित: लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य और उनमें सम्बन्ध, युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण, गुणन खंड, क्षेत्रफल प्रमेय।

रेखागणित: त्रिभुज सम्बन्धी पाइथागोरस प्रमेय, त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्ब, समान्तर चतुर्भुज, समचतुर्भुज के परिमाप तथा क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल ।

Syllabus of up lekhpal 2021 General Knowledge Syllabus

UP Lekhpal Syllabus In this section, 25 MCQs will be asked to test the candidate’s knowledge regarding various topics such as current affairs, news, history, etc. You have to prepare properly for this section as there are 25 marks which you can easily score through this section. Here is the complete UP Lekhpal Syllabus for General Knowledge. 

सामान्य विज्ञान, राष्ट्र तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भारतीय राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था, विश्व भूगोल तथा जनसंख्या, सामान्य विज्ञान के प्रश्न, दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य प्रबोध एवं जानकारी पर होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्ययन नहीं किया हो।

भारत के इतिहास के अन्तर्गत आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर ध्यान देना होगा । भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतन्त्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य ज्ञान अपेक्षित है। भारतीय राज व्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत भारतीय राज व्यवस्था, भारतीय संविधान, भारत की अर्थव्यवस्था तथा नियोजन के व्यापक लक्षणों की जानकारी पर प्रश्न होंगे।

विश्व भूगोल तथा जनसंख्या में केवल विषयों की सामान्य जानकारी की परख होगी जिसमें भारत के भूगोल में भौतिक/पारिस्थितिक, आर्थिक, सामाजिक, जनांकिकीय पक्षों पर विशेष बल दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से उपरोक्त की सामान्य जानकारी अभिज्ञा विशेषत: उत्तर प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में अपेक्षित है। कम्प्यूटर के प्रारम्भिक ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न होंगे

Syllabus of up lekhpal 2021 Rural Development and Rural Society

This section will cover a vast syllabus and will have a weightage of 25 marks as well. Therefore, do not skip any of the important topics listed below. Here is the Rural Development and Rural Society Syllabus for UP Lekhpal 2021.

ग्राम्य विकास भारतीय संदर्भ में, ग्राम्य विकास कार्यक्रम, ग्राम्य विकास योजनाएं एवं प्रबन्धन, ग्राम्य विकास शोध प्रणालियां, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं, ग्रामीण सामाजिक विकास, ग्राम्य विकास और भूमि सुधार, त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, केंद्र व राज्य सरकार की ग्राम्य विकास से सम्बन्धित योजनाएं।

Dwonload pdf up lekhpal syllabus

What is the Syllabus of up lekhpal 2021 ?

सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल 100 अंक के होंगे। सामान्य हिंदी में समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Is there a negative marking in Syllabus of up lekhpal 2022?

Yes, there is 1/4 marks of the question marks as negative marking.

How many questions are there in the Syllabus of up lekhpal 2022?

There are 100 questions in UP Lekhpal Exam Pattern

What are the subjects in the Syllabus of up lekhpal 2022?

The subjects are Hindi, Mathematics, General Knowledge and Rural development.

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *