WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Clerk main exam 2021 ✅स्टेट बैंक में क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित

स्टेट बैंक में क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, 5000 पदों पर होनी है भर्तियां

SBI Clerk Pre Exam 2021: स्टेट बैंक में क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा जून माह में आयोजित होने वाली थी. अब इस परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एसबीआई की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा स्थगित होने की जानकारी दी गई है. बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा जून माह में आयोजित होने वाली थी. अब इस परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। SBI Clerk Pre Exam Postponed 2021 नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

वैकेंसी डिटेल (Vacancy Details)-:

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कूल 5000 पदों की भर्तियां होंगी. इसमें जूनियर एसोसिएट क्लर्क के लिए 4915 सीटें तय की गई हैं. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 2109, ओबीसी के लिए 1181, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 480, एससी वर्ग के लिए 722 और एसटी के लिए 423 सीटें तय हुई है. वहीं जूनियर एसोसिएट क्लर्क स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए 85 सीटें तय हुई हैं. वैकेंसी पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Important Dates (महत्वपूर्ण दिनांक):-

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 27/04/2021

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 20/05/2021

परीक्षा स्थगित होने की तिथिJune 2021 (Postponed)

दिनाँक के बारे में और अधिक जानने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर देखे।

Age Limit & Relaxation (आयु सीमा):-

20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी आयु सीमा कके बारे मे और अधिक जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर देखे।

Educational qualification (शैक्षिक योग्यता)-:

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो। और अधिक जानने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर देखे।

Application Fees (आवेदन फीस):-

 No.CategoryApplication Fee
1SC/ST/PWDNIL
2General/OBC/EWSRs. 750/- (App. Fee including intimation charges)

How to Apply (कैसे करें आवेदन)-:

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.sbi.co.in.

SBI Clerk 2021 Exam के फॉर्म को भरने का तरीका नीचे देख सकते हैंः

  • अपनी जनरल इंफॉर्मेशन भर के रजिस्टर करिए।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले अपनी सभी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एक नई विण्डो खुलेगी जिसके माध्यम से आपको SBI Clerk 2021 Exam की फीस सबमिट करनी है।
  • फीस जमा करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • फॉर्म की एक कॉपी भविष्य के लिए सेव कर लें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आइडी पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया (Selection process)-:

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा (SBI Preliminary & Main exam) के माध्यम से होगा. इसके बाद स्थानीय भाषा का टेस्ट शामिल होगा. बता दें कि 100 अंकों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी. एक घंटे की परीक्षा को तीन भागों में बांटा जाएगा. एग्जाम पैटर्न और प्रोसेस देखने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links):–

Download Postponed Notice📝यहाँ क्लिक करें
official notification📝यहाँ क्लिक करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु Facebook ग्रुप फॉलो करें📥जॉइन Facebook ग्रुप
Official Website (ऑफिशियल वेबसाइट)🌐ऑफिसियल वेबसाइट

SBI Clerk main exam 2021 Syllabus हिंदी में देखने के लिए यहां क्लिक करें

Note: आप सभी से निवेदन है कि इस जॉब लिंक को अपने दोस्तों को whatsapp ग्रुप, फेसबुकयाअन्य सोशल नेटवर्कपर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक share से किसी का फायदा हो सकता हैl एसे ही और सभी लेटेस्ट जॉब के लिए क्लिक करें

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *