Driving License new Rules 2022 :आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जो परिवहन मंत्रालय में Driving license new update 2022 जारी किया है उसके बारे में l दोस्तों अगर आप भी 18 18 वर्ष आयु पार कर चुके हैं और आपके पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, आप चाहते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस आपका भी तो बन जाए, तो हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़ें क्योंकि Driving license new update 2022 में बिल्कुल नया तरीका बताया गया कि आप किस तरह से Driving license के लिए आवेदन कर सकते हैं l
Driving License new Rules 2022
ड्राइविंग लाइसेंस हेतु परिवहन मंत्रालय में बदले नियम l जिसे युवा सुनकर हो जाएंगे बहुत खुश और नहीं जाना होगा आरटीओ l अगर आप भी एक युवा हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु Driving license new update 2022 आई है जिसमें अब युवाओं को बिना आरटीओ जाएं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा l
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि पहले जब हमें ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता था तो हम अपने जिले के आरटीओ ऑफिस जाकर वहां से Driving license के लिए आवेदन किया करते थे लेकिन वह प्रक्रिया इतनी आसान है, वहां जाकर हमें अगर टू व्हीलर के लिए Driving license बनवा रहे हैं तू टू व्हीलर की Driving का एक टेस्ट देना होता था अगर आप उसमें पास हो जाते हैं हो तो आपका Driving license बना दिया जाता था l
वही जिस युवा को फोर व्हीलर अथवा सिक्स व्हीलर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता था तो उसे उसी व्हीकल का टेस्ट देना पड़ता था और उसके पास होने पर Driving license बना दिया जाता था, लेकिन दोस्तों अभी ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि अब 2022 में परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु नियमों में बड़े बदलाव कर दिए हैं कि आप को जानना बहुत जरूरी है l
Driving license new update 2022
दोस्तों Driving license new update 2022में आपको जानकर बेहद खुशी होने वाली है क्योंकि जो अपडेट आई है उसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बिल्कुल परेशान होने अथवा टेस्ट देने की जरूरत नहीं है, आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर के पते पर पहुंचाया जाएगा इन सब जानकारियों के लिए नीचे की सारी बातें ध्यानपूर्वक पढ़ें l
Driving License new Rules 2022
Country | India |
Qyery | Driving License new Rules 2022 |
Category | Driving License |
Update | New |
Year | 2022 |
Wheel | 2, 4, 8 |
State | All States |
License | Compulsory |
Official Website | parivahan.gov.in |
Driving license update 2022
- अब युवाओं को 2022 में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी l
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आरटीओ ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं होगी आप घर बैठे यह काम करें सकते हैं l
- बिना आरटीओ ऑफिस जाए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको केवल मोटर ट्रेनिंग स्कूल से एक सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी l
Driving license new rules for driving school
- जो ट्रेनर किसी युवा को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दे रहा है उसका बारहवीं कक्षा पास होना और 5 साल का ड्राइविंग अनुभव होना अनिवार्य है तथा उसे यातायात नियमों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए l
- जो ड्राइविंग सेंटर युवाओं को दो पहिया तीन पहिया हर के मोटर के लिए ट्रेनिंग देते हैं तो इस स्थिति में उनके पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होना चाहिए l
- हैवी मोटर वाहन अथवा यात्री वाहनों या टेलर के लिए सेंटर के पास कम से कम 2 एकड़ की जमीन होना अति आवश्यक है तभी वह ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल अथवा सेंटर चला सकेंगे l
तो दोस्तों अब आप जानते होंगे कि Driving license हेतु कितने बड़े-बड़े अपडेट किए गए हैं अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आप आसानी से बनवा सकते हैं आपके पास आधार कार्ड और की मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर के सर्टिफिकेट होना आवश्यक है l
Driving license after learning license
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले बनवाना होगा यह लाइसेंस : दोस्तों अगर आप इसी वर्ष 18 साल के हुए हैं और अभी तक आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है और आपको गाड़ी चलाना अच्छी तरह आता है तो यह बात जरूर जाने, की ड्राइविंग लाइसेंस से पहले आपको एक लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा l लर्निंग लाइसेंस जिसकी वैधता 6 महीने की होती है उसे बनवाने के बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे l Driving license बनने के लिए आपको कुछ नहीं करना है इसके लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l
नीचे हमने एक लिंक दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए स्वयं घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, सफलतापूर्वक आवेदन होने के पश्चात आपका लर्निंग लाइसेंस घर के पते पर पहुंचा दिया जाएगा और आप 6 महीने तक इस लर्निंग लाइसेंस के माध्यम से राइडिंग कर सकेंगे और 6 महीने के अंदर – अंदर आपको एक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा इसके बारे में हमने ऊपर बता दिया है l
FAQs about Driving license new update 2022
1 क्या अब हम घर बैठे सारी नौटंकी आवेदन कर सकते हैं ?
जी हां दोस्तों अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं होगी घर गए थे उसके लिए आवेदन कर सकते हैं
2 लाइसेंस बनवाने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
दोस्तों ड्राइंग बनाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा l
3 क्या हमें लर्निंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है ?
जी हां दोस्तों लर्निंग लाइसेंस के बिना आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकता l