WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

SBI में निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 41000 सैलरी

SBI में निकली बंपर वैकेंसी

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) और सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) के पदों (SBI Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (SBI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) और सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) के 641 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 18 मई शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई करना  है।

लिंक पर क्लिक sbi.co.in करके भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयुसीमा 60 वर्ष होनी चाहिए।

पदों का विवरण और क्‍वालिफिकेशन

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – 503
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – 130
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) – 8

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

वेतन और सेलेक्‍शन प्रोसेस

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – रु.36,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी : चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (सीएमएस)।
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी : एजीएम (एसी) नेटवर्क।
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी :एजीएम (एसी) नेटवर्क। शॉर्टलिस्टिंग और
इंटरव्यू के बाद
मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

SBI Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 18 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 जून 2022

SBI Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – 503
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – 130
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) – 8

SBI Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

SBI Recruitment 2022 के लिए वेतन

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – रु.36,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (सीएमएस)।
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क।
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क

SBI Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 60 वर्ष होनी चाहिए.

SBI Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

चयन के आधार पर किया जाएगा:

शॉर्टलिस्टिंग
इंटरव्यू
मेरिट लिस्ट

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *