WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bareilly University:30 मई तक भर सकेंगे बीएससी नर्सिंग, बीयूएमएस के परीक्षाफार्म

Bareilly University बीएससी नर्सिंग बीयूएमएस के परीक्षाफार्म भरने का शेड्यूल जारी किया है। जिसके भरने की अंतिम तारीख 30 मई है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमएससी कृषि प्रथम तृतीय सेमेस्टर वर्ष 2022 की परीक्षा के केंद्र निर्धारित कर दिए हैं।

MJP Rohilkhand University Bareilly : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बीएससी नर्सिंग, बीयूएमएस के परीक्षाफार्म भरने का शेड्यूल जारी किया है। विवि से संबद्ध महाविद्यालय में सत्र 2020-21 के बीयूएमएस भाग (एक, दो, तीन व चार) मुख्य एवं पूरक परीक्षा, एमडीएस अंतिम वर्ष 2020-21, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग (द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष), मुख्य व भूतपूर्व व पूरक परीक्षा, बीएससी (पैरामेडिकल) – द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष की मुख्य, भूतपूर्व एवं पूरक, एमडी आयुर्वेद 2020-21 के आवेदन पत्र आनलाइन 22 मई से भरे जाएंगे।

जिसके भरने की अंतिम तारीख 30 मई है। छात्रों द्वारा आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख एक जून, महाविद्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख दो जून व महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्र आनलाइन सत्यापन की अंतिम तारीख तीन जून है। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in/online examination form या https://mjpruiums.in पर जाकर भर सकते हैं।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमएससी कृषि प्रथम, तृतीय सेमेस्टर वर्ष 2022 की परीक्षा के केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने इसकी विज्ञप्ति जारी कर विवि की वेबसाइट पर अपलोड करा दी है। जवाहर लाल लोधी डिग्री कालेज जगन्नाथपुर आंवला में गौरी शंकर महाविद्यालय गुलड़िया उपराला, आंवला का केंद्र बनाया है। बरेली कालेज में चौधरी हरनाम सिंह महाविद्यालय भूता का केंद्र बनाया गया है। उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत में चौधरी निहाल सिंह महाविद्यालय पीलीभीत का केंद्र बनाया है। जीएफ कालेज शाहजहांपुर में श्री रतन सिंह मेमोरियल महाविद्यालय शाहजहांपुर का, गांधी स्मारक महाविद्यालय जयनगर सुरजन नगर मुरादाबाद में सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, आरएसएम कालेज धामपुर बिजनौर में आरएसएम कालेज धामपुर बिजनौर व एसपी कालेज तिगरी चांदपुर बिजनौर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Bareilly News

महात्मा ज्योतिबा फुले (MJP) रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने एलएलएम और एमएससी पैरामेडिकल यूनिवर्सिटी के एग्जाम का कार्यक्रम तय कर दिया है. एलएलएम की और एमएससी पैरामेडिकल यूनिवर्सिटी का एग्जाम 10 मई से शुरू होगा. यूनिवर्सिटी ने एग्जाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

10 मई से 18 मई तक होंगी परीक्षाएं

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के नियंत्रक ने बताया कि एलएलएम प्रथम के नए पाठ्यक्रम 2021-2022 की परीक्षाएं 10 मई से 18 मई तक होंगी. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. इसके साथ ही एमएससी पैरामेडिकल यूनिवर्सिटी 2020 की मुख्य परीक्षा 10 मई से 14 मई तक होंगी, जबकि बीकॉम फाइनेंस विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का संसोधित कार्यक्रम भी जारी किया गया है. यह 29 अप्रैल से भरे जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि दो मई रखी गई है.

30 अप्रैल से भरे जाएंगे फॉर्म

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में स्नातक (ग्रेजुएशन) और परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएशन) परास्नातक पाठ्यक्रम वार्षिक प्रणाली के परीक्षा फॉर्म का शेड्यूल जारी हो गया है. भूतपूर्व और संस्थागत छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 30 अप्रैल से 15 मई तक भरे जाएंगे. मगर,प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. मई के प्रथम सप्ताह में प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भी जारी होने की उम्मीद है.

भूतपूर्व छात्रों के आवेदन 30 अप्रैल से 15 मई तक

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में बीए, बीएससी, बीकॉम भाग एक के भूतपूर्व छात्रों के अलावा बीए सेकेंड ईयर, बीएससी और बीकॉम सेकेंड ईयर तथा बीए, बीएससी और बीकॉम थर्ड ईयर के संस्थागत और भूतपूर्व छात्रों के परीक्षा फार्म को जारी किया है. इसके साथ ही में एमएससी और एमकॉम के भूतपूर्व और संस्थागत बीकॉम ऑनर्स कंप्यूटर, बीएससी, ऑनर्स, गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और एमएससी गृह विज्ञान भाग एक और दो के संस्थागत एवं भूतपूर्व छात्रों के आवेदन 30 अप्रैल से 15 मई तक भरे जाएंगे.

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *