किसान खुद कर सकते हैं नकली डीएपी की पहचान – जानें आसान तरीका

जानें, क्या असली और नकली डीएपी में अंतर और इसकी जांच का आसान तरीका

खरीफ फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है। ऐसे किसानों को फसलों के लिए खाद व उर्वरकों की आवश्यकता होती है। अक्सर किसान सस्ती खाद के लालच में बिना लाइसेंसधारी दुकान वाले या फिर गांव में घुमकर खाद बेचने वालों से खाद व उर्वरक खरीद लेते हैं और नुकसान उठाते हैं। ऐसे कई मामले समाचार पत्रों में आए दिन प्रकाशित होते रहते हैं। किसानों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्वयं खाद व उर्वरक की पहचान करना सीखना चाहिए ताकि वे नुकसान से बच सकें और ठगी के शिकार नहीं हो। बता दें कि पानी में घुली खाद की स्थिति के अनुसार सही और गलत उर्वरक में अंतर किया जा सकता है। असली उर्वरक पानी में आराम से घुल जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को असली उर्वरक की पहचान के आसान तरीके बता रहे हैं जिसे अपनाकर किसान ठगी से बच सकते हैं। 

नकली डीएपी

इस आसान तरीकों से करें डीएपी की पहचान

डीएपी की पहचान डीएपी असली है या नकली इसकी पहचान के लिए किसानों को हम दो आसान तरीके बता रहे हैं। 

पहला तरीका – डीएपी के कुछ दानों को हाथ में लेकर तंबाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मसलें, यदि उसमें से तेज गंध निकले, जिसे सूंघना मुश्किल हो जाये तो समझें कि ये डीएपी असली है। 

दूसरा तरीका – यदि हम डीएपी के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें। यदि ये दाने फूल जाते हैं तो समझ लें यही असली डीएपी है।

असली डीएपी की पहचान की मुख्य बातें

  • डीएपी की असली पहचान है कि इसके दाने कठोर होते हैं और नाखून से आसानी से नहीं टूटते हैं। 
  • ये भूरे काले एवं बादामी रंग के होते हैं। 

ऐसे करें असली यूरिया की पहचान

असली यूरिया की पहचान का सबसे आसान तरीका यह है कि आप यूरिया के कुछ दाने लेकर तवे पर गर्म करने के लिए रखें और आंच को तेज कर दें। आप देखेंगे कि इसका कोई अवशेष तवे पर दिखाई नहीं देगा। यदि ऐसा हो तो समझ लें कि यह असली यूरिया है। 

असली यूरिया की पहचान की मुख्य बातें

  • यूरिया के दाने सफेद चमकदार और करीब समान आकार के कड़े दाने होते हैं। 
  • यह पानी में पूरी तरह से घुल जाती है तथा इसके घोल को छूने पर ठंडा लगता है। 

असली पोटाश की पहचान के लिए अपनाएं ये तरीका

पोटाश के कुछ दानों पर पानी की कुछ बूंदे डालें यदि ये आपस में नहीं चिपकते हैं तो समझ लें कि ये असली पोटाश है। एक बात और पोटाश पानी में घुलने पर इसका लाल भाग पानी में ऊपर तैरता रहता है। 

असली पोटाश की पहचान के लिए मुख्य बातें

  • इसके दानें आपस में नहीं चिपकते हैं।
  • इसके दानें पानी में घुलने पर सफेद नमक तथा लाल मिर्च जैसा मिश्रण बनाते हैं।

असली सुपर फास्फेट की पहचान के लिए अपनाएं ये तरीका

इसके कुछ दानों को गर्म करें यदि ये नहीं फूलते हैं तो समझ लें यही असली सुपर फास्फेट है। ध्यान रखें कि गर्म करने पर डीएपी के दाने फूल जाते हैं जबकि सुपर फास्फेट के नहीं। इस प्रकार इसकी मिलावट की पहचान आसानी से की जा सकती है। 

असली सुपर फास्फेट की पहचान की मुख्य बातें

  • इसके दाने सख्त होते हैं और नाखूनों से आसानी से नहीं टूटते हैं।
  • इसका भूरा काला बादामी रंग का होता है।

कैसे असली जिंक सल्फेट की पहचान

जिंक सल्फेट में प्रमुख रूप से मैगनीशियम सल्फेट की मिलावट की जाती है। भौतिक रूप से सामान्य होने के कारण इसके असली व नकली की पहचान करना कठिन होता है। यदि जिंक सल्फेट में मैगनीशियम सल्फेट की मिलावट की गई है तो आप इसे इस तरीके से जान सकते हैं।डीएपी के घोल मे जिंक सल्फेट का घोल मिलाने पर थक्केदार घना अवशेष बनाया जाता है। जबकि डीएपी के घोल में मैगनीशियम सल्फेट का घोल मिलाने पर ऐसा नहीं होता है। यदि हम जिंक सल्फेट के घोल मे पलती कास्टिक का घोल मिलायें तो सफेद मटमैला मांड जैसा अवशेष बनता है। यदि इसमें गाढ़ा कास्टिक का घोल मिला दें तो ये अवशेष पूर्णतया घुल जाता है। इसी प्रकार यदि जिंक सल्फेट की जगह पर मैगनीशियम सल्फेट का प्रयोग किया जाय तो अवशेष नहीं घुलता है।

असली जिंक सल्फेट की पहचान की मुख्य बातें

इसके दाने हल्के सफेद पीले तथा भूरे बारीक कण के आकार के होते हैं।

खाद व उर्वरक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • खरीफ फसल की बुआई के लिए खाद, बीज और दवा वहीं से खरीदें जो पंजीकृत और लाइसेंसी विक्रेता हैं। जो किसी भी ट्रैक्टर, ट्राली, पिकअप या मोटरसाइकिल से आपके गांव या बाजार में बिक्री कर रहें हैं उनसे न खरीदें।
  • पंजीकृत और लाइसेंस विक्रेता से खाद व उर्वरक की खरीद करते समय पक्का बिल अवश्य लें। 
  • असली उर्वरक के पैकिंग बैग पर निशान स्पष्ट और साफ होते हैं और बुनियादी जानकारी एकदम सही दी जाती है।
  • असली उर्वरक के पैकेजिंग बैग सील के साथ ठोस तंग और सावधानीपूर्वक पैक किए गए होते हैं।
  • असली उर्वरकों के अपने मानक आकार और रंग होते हैं। 
  • खाद व उर्वरक खरीदते बैग पर एग मार्का सहित संबंधित फर्म के बैच नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर देखें।

UP Kisan Karj Mafi Yojana List : इन किसानों का माफ़ हुआ कर्ज

पशुपालन विभाग भर्ती : 7936 पदों पर 10वीं 12वीं पास के लिए पशुपालन विभाग में निकली है भर्ती

NABARD Recruitment 2022: Vacancy for Specialist Officers, Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *